सलमान खान की अगली फिल्म कौन सी होगी ?

10 May 2025 

Author: Shivangi

'सिकंदर' के बाद सलमान खान की अगली फिल्म 'वॉर' होगी. जिस पर कुछ महीनों में काम शुरू होने की संभावना है.

सलमान

Image Credit: IMDB

वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक कंगना रनौत Hollywood में अपना डेब्यू कर सकती हैं.

कंगना रनौत

Image Credit: IMDB

कमल हासन की आने वाली फिल्म 'ठग लाइफ' के ऑडियो इवेंट की नई डेट तय की गई है. अब ये इवेंट 16 मई को होगा.

ठग लाइफ

Image Credit: IMDB

रिपोर्ट्स के मुताबिक 'दीवाना' के सीक्वल पर काम चल रहा है. फिल्म में शाहरुख खान के होने के चांसेज हैं. 

दीवाना

Image Credit: IMDB

सनी देओल की 'बॉर्डर 2' में 'संदेसे आते हैं 2.0' गाना होने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनू निगम और अरिजीत सिंह गाना मिलकर गाएंगे.

संदेसे आते हैं 2.0

Image Credit: IMDB

Dakota Johnson की आने वाली फिल्म Materialists का ट्रेलर आ चुका है. 

Dakota Johnson

Image Credit: IMDB

इस साल के कान फिल्म फेस्टिवल में सत्यजीत रे की फिल्म 'अरन्यर दिन रात्रि' की स्क्रीनिंग की जाएगी. जिसके लिए शर्मिला टैगोर फिल्म फेस्टिवल में जाने वाली हैं. 

सत्यजीत रे

Image Credit: IMDB

हाल ही में 'हाउसफुल 5' का टीज़र YouTube पर रिलीज किया गया था. लेकिन इसे अब चैनल से हटा दिया गया है. जिसके पीछे का कारण कॉपीराइट को बताया जा रहा है.

हाउसफुल 5

Image Credit: IMDB