30 July 2025
Author: Ritika
'सैयारा' फिल्म की पहली पसंद सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी थे. लेकिन आदित्य चोपड़ा ने मोहित सूरी को कहा कि ये फिल्म यंगस्टर्स की कहानी है. सिद्धार्थ और कियारा के साथ नहीं चलेगी.
Image Credit: IMDb
हुमा कुरैशी की फिल्म 'बेबी डू डाय डू' का टीजर रिलीज हो गया है. इसमें हुमा एक Assassination के किरदार में नजर आ रही हैं. फिल्म साल के आखिर तक रिलीज होगी.
Image Credit: IMDb
SS राजामौली की फिल्म SSMB29 के एक्शन सीन की शूटिंग तंजानिया में होगी. यहां 200 लोगों की टीम पांच हफ्तों में एक्शन सीन शूट करेगी. ये फिल्म 25 मार्च 2027 को रिलीज होगी.
Image Credit: IMDb
Book My Show पर 'वॉर 2 फिल्म पर 3 लाख 57 हजार लोगों ने इंट्रेस्ट दिखाया है. वहीं, 'कुली' का आंकड़ा एक लाख 98 हजार तक ही पहुंचा है. दोनों फिल्में 14 अगस्त को रिलीज होगी.
Image Credit: IMDb
रजनीकांत स्टारर फिल्म 'कुली' का ट्रेलर 2 अगस्त को आएगा. मेकर्स ने पोस्टर रिलीज के साथ ट्रेलर लॉन्च की डेट अनाउंस की थी. फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होगी.
Image Credit: IMDb
आमिर खान की टीम ने स्पष्ट किया है कि आमिर ने खुद ही 25 IPS ऑफिसर्स को अपने घर बुलाया था. वो एक ही बैच के IPS ट्रेनी हैं. वो सब आमिर खान से मिलना चाहते थे.
Image Credit: India Today
एक रिपोर्ट के मुताबिक, YRF स्पाय यूनिवर्स के किरदार भी 'इंडिया फर्स्ट' यानी देश पहले जैसी शपथ लेते नजर आएंगे.
Image Credit: IMDb
James Cameron की फिल्म 'Avatar Fire and Ash' का ट्रेलर आ गया है. ट्रेलर में नए विलेन वरांग की एंट्री ने फैन्स की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. भारत में ये फिल्म 19 दिसंबर को रिलीज होगी.
Image Credit: IMDb