'कांतारा 2' में ऋषभ ने खतरनाक स्टंट के लिए नहीं लिया बॉडी डबल

08 Sep 2025

Author: Ritika

'कांतारा चैप्टर 1' फिल्म के स्टंट कोरियोग्राफर अर्जुन राज ने एक इंटरव्यू में बताया, "ऋषभ शेट्टी फिल्म में खतरनाक स्टंट करते नजर आएंगे. मगर एक भी सीन में उन्होंने बॉडी डबल नहीं लिया है."

'कांतारा 2' में नो बॉडी डबल

Image Credit: IMDb 

आलिया भट्ट ने एक इंटरव्यू में कहा, "मैंने कॉमेडी जॉनर को अब तक एक्सप्लोर नहीं किया है. वैसे एक मजेदार स्क्रिप्ट आई है. फिलहाल उसके बारे में बात नहीं कर सकूंगी."

आलिया भट्ट  

Image Credit: IMDb 

टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4' को अच्छे रिएक्शन नहीं मिले हैं. एक यूजर ने लिखा, "जब आपकी उम्मीदें जीरो हों और फिर भी आप निराश होकर लौटे, तो समझ जाइए हालात काफी खराब है."

'बागी 4' जनता रिएक्शन

Image Credit: IMDb 

26/11 मुंबई आतंकी हमले के मुकदमे में सरकारी वकील रहे पद्मश्री उज्ज्वल निकम की बायोपिक बन रही है. इसमें 'निकम' का किरदार राजकुमार राव निभा रहे हैं. फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है.

राजकुमार राव की फिल्म 'निकम'  

Image Credit: IMDb 

'किंग' के सेट से शाहरुख की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं. इनमें वो बिल्कुल नए लुक में नजर आ रहे हैं. इस लुक में वो ग्रे कलर के बाल, छोटे स्पाइक्स वाली हेयरस्टाइल और हल्की दाढ़ी में दिखाई दे रहे हैं.

शाहरुख खान की तस्वीरें

Image Credit: The Lallantop

वेब सीरीज 'मिर्जापुर' का फिल्म एडैप्टेशन 'मिर्जापुर- द फिल्म' बन रहा है. खबर है कि इसमें बबलू पंडित का किरदार जितेंद्र कुमार निभाएंगे. सीरीज में ये रोल विक्रांत मैसी ने किया था.

'मिर्जापुर- द फिल्म'

Image Credit: IMDb 

साल 2005 की फिल्म 'नो एंट्री' के सीक्वल में तीन हीरो होंगे. खबर है कि तीनों एक्टर्स फिल्म में डबल रोल करेंगे. फिल्म में अर्जुन कपूर और वरुण धवन नजर आएंगे. तीसरे एक्टर की तलाश जारी है.

'नो एंट्री 2' में डबल रोल

Image Credit: IMDb 

साल 1978 की कल्ट हॉरर फिल्म ' Magic' का रीमेक बन रहा है. इसे 'Evil Dead ' के प्रोड्यूसर Sam Raimi और Roy Lee बनाएंगे. रीमेक के लिए लीड एक्टर्स की तलाश जारी है.

कल्ट हॉरर ' Magic' रीमेक  

Image Credit: IMDb