24 Sep 2025
Author: Ritika
दीपिका पादुकोण के 'कल्कि 2' से अलग होने के बाद उनकी शर्तों और फीस में इजाफे की चर्चा है. लेकिन अब फैन थ्योरी चल रही है कि प्रभास ने दीपिका को 'कल्कि 2' से निकलवाया है.
Image Credit: IMDb
खबरें हैं कि प्रभास और दीपिका के बीच 'कल्कि' के फर्स्ट पार्ट के समय से ही खींचातानी चल रही है. बाकी, अब दीपिका की जगह 'कल्कि 2' में अनुष्का शेट्टी को लाने की बात चल रही है.
Image Credit: IMDb
'मस्ती' फ्रैंचाइज की चौथी फिल्म 'मस्ती 4' का टीज़र आ गया है. फिल्म में विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी की तिकड़ी ने कमबैक किया है. ये 21 नवंबर को रिलीज होगी.
Image Credit: IMDb
रणबीर कपूर, नितेश तिवारी की 'रामायण' में भगवान राम का पात्र कर ही रहे हैं. खबरें हैं कि वे SS राजामौली की SSMB29 में भी राम के रूप में नजर आएंगे.
Image Credit: IMDb
SSMB29 में महेश बाबू संजीवनी बूटी की तलाश करते नजर आएंगे. इसलिए भगवान राम का नजर आना मुमकिन लग रहा है. हालांकि, मेकर्स की तरफ से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है.
Image Credit: IMDb
इमरान हाशमी और यामी गौतम स्टारर फिल्म 'हक' का टीजर आ गया है. बताया जा रहा है कि ये फिल्म 1985 के शाह बानो वर्सेस अहमद खान के केस से प्रेरित है. इमरान हाशमी इसमें नामी वकील बने हैं.
Image Credit: India Today
'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में रणबीर कपूर एक सीन में वेप पीते नजर रहे हैं. ऐसे सीन में डिस्क्लेमर लगाना होता है, जो शो में था नहीं. अब इस सीन पर नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन ने शिकायत की है.
Image Credit: The Lallantop
Cameron Diaz स्टारर कॉमेडी एक्शन फिल्म 'Bad Day' में तीन सीनियर एक्टर्स Ed O'Neill, Danielle Brooks, और John Higgins को कास्ट किया गया है.
Image Credit: IMDb