'हेरा फेरी 3' में हुई परेश रावल की वापसी

01 July 2025

Author : Ritika

एक पॉडकास्ट में बात करते हुए परेश रावल ने कहा कि अक्षय और उनके बीच अब सब कुछ ठीक हो चुका है. सबसे बड़ी खबर है कि वो 'हेरा फेरी 3' में वापसी करने जा रहे हैं."

'हेरा फेरी 3' में परेश रावल

Image Credit: IMDb

27 जून को Brad Pitt की फिल्म F1 सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड पर 55.6 मिलियन डॉलर्स यानी 476.65 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

F1

Image Credit: IMDb

अमिताभ बच्चन ने शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' की शूटिंग शुरू कर दी है. रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म में अभिषेक विलेन का रोल निभाने वाले हैं. फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं.

'किंग' में अभिषेक बच्चन

Image Credit: IMDb

इब्राहिम अली खान और राशा थडानी एक रोमांटिक प्रोजेक्ट में साथ काम करने वाले हैं. जल्द ही फिल्म को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट की जा सकती है.

नइब्राहिम-राशा

Image Credit: IMDb

दिलजीत दोसांझ की 'सरदार जी 3' फिल्म की कंट्रोवर्सी के बीच नसीरुद्दीन शाह ने कहा, "मैं पूरी तरह से दिलजीत के साथ हूं. फिल्म की कास्टिंग के लिए वो जिम्मेदार नहीं हैं."

नसीरुद्दीन शाह

Image Credit: IMDb

वाणी कपूर, वैभव राज गुप्त, सुरवीन चावला और श्रिया पिलगांवकर की वेब सीरीज़ 'मंडला मर्डर्स' 25 जुलाई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. ये एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है.

मंडला मर्डर्स

Image Credit: IMDb

1985 में आई St. Elmo's Fire के सीक्वल पर काम शुरू हो गया है. फिल्म की कहानी वहां से शुरू हो सकती है, जहां पुरानी फिल्म की कहानी खत्म हुई थी.

St. Elmo's Fire

Image Credit: IMDb

Warner Bros ने लगभग दो दशक पहले जापानी साय-फाय एनिमेशन फिल्म Akira के राइट्स खरीदे थे. खबर है कि उन्होंने ये राइट्स अब वापस कर दिए हैं.

'अकीरा' राइट्स

Image Credit: IMDb