10 May 2025
Author: Shivangi
टैगोर ने अपने जीवन में कई उपन्यास और कहानियां लिखी हैं. जिनमें से कुछ इतनी मशहूर हुईं कि उन पर फिल्में बनी हैं.
Image Credit: IMDB
'नौकाडुबी' को रवींद्रनाथ टैगोर ने साल 1906 में लिखा था. जिस पर साल 2011 में फिल्म बनी. जिसमें रिया सेन और राइमा सेन ने काम किया है.
Image Credit: IMDB
'काबुलीवाला' की कहानी एक बच्चे और एक अफगान फेरीवाले के बीच प्यारे से रिश्ते की कहानी है. इस पर हिन्दी फिल्म साल 1961 में रिलीज हुई थी.
Image Credit: IMDB
'चोखेर बाली' रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा लिखा गया एक उपन्यास है. जो लालसा जटिलता ईर्ष्या प्रेम और मानवीय रिश्तों पर आधारित है.
Image Credit: IMDB
'चोखेर बाली' फिल्म साल 2003 में बनाई गई थी. जिसे रितुपर्णो घोष ने डायरेक्ट किया और ऐश्वर्या राय ने लीड रोल निभाया था.
Image Credit: IMDB
'घरे बाइरे' को सत्यजीत रे ने डायरेक्ट किया. जिसमें 20वीं सदी के बंगाल को दिखाया गया है.
Image Credit: IMDB
'चारुलता' सत्यजीत रे द्वारा डायरेक्टेड फिल्म है. जो टैगोर की लिखी 'नष्टनीड़' पर बनी है.
Image Credit: IMDB
'उपहार' साल 1971 में रिलीज हुई थी. जो टैगोर की लिखी 'समाप्ति' पर आधारित है.
Image Credit: IMDB