टैगोर की रचना पर बनी फिल्में 

10 May 2025 

Author: Shivangi

टैगोर ने अपने जीवन में कई उपन्यास और कहानियां लिखी हैं. जिनमें से कुछ इतनी मशहूर हुईं कि उन पर फिल्में बनी हैं.

टैगोर की कहानियां

Image Credit: IMDB

'नौकाडुबी' को रवींद्रनाथ टैगोर ने साल 1906 में लिखा था. जिस पर साल 2011 में फिल्म बनी. जिसमें रिया सेन और राइमा सेन ने काम किया है.

नौकाडुबी

Image Credit: IMDB

'काबुलीवाला' की कहानी एक बच्चे और एक अफगान फेरीवाले के बीच प्यारे से रिश्ते की कहानी है. इस पर हिन्दी फिल्म साल 1961 में रिलीज हुई थी.

काबुलीवाला

Image Credit: IMDB

'चोखेर बाली' रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा लिखा गया एक उपन्यास है. जो लालसा जटिलता ईर्ष्या प्रेम और मानवीय रिश्तों पर आधारित है.

चोखेर बाली

Image Credit: IMDB

'चोखेर बाली' फिल्म साल 2003 में बनाई गई थी. जिसे रितुपर्णो घोष ने डायरेक्ट किया और ऐश्वर्या राय ने लीड रोल निभाया था.

चोखेर बाली

Image Credit: IMDB

'घरे बाइरे' को सत्यजीत रे ने डायरेक्ट किया. जिसमें 20वीं सदी के बंगाल को दिखाया गया है.

घरे बाइरे

Image Credit: IMDB

'चारुलता' सत्यजीत रे द्वारा डायरेक्टेड फिल्म है. जो टैगोर की लिखी 'नष्टनीड़' पर बनी है.

चारुलता

Image Credit: IMDB

'उपहार' साल 1971 में रिलीज हुई थी. जो टैगोर की लिखी 'समाप्ति' पर आधारित है.

उपहार

Image Credit: IMDB