Sony LIV पर मई में देखिए ये फिल्में और वेब सीरीज 

1 May 2025

Author: Shivangi

Sony LIV पर मई के महीने में कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं.

फिल्में 

Image Credit: Google

'व्हाइट और ग्रे' को पुष्कर सुनील महाबलन ने डायरेक्ट किया है. इस वेब सीरीज की कहानी एक जर्नलिस्ट के इर्द-गिर्द घूमती है.

व्हाइट और ग्रे  

Image Credit: Google

वेब सीरीज की कहानी में दिखाया गया है कि मोतीपुरी इलाके में एक हाई-प्रोफाइल सीरियल मर्डर होता है. मर्डर के शक के आधार पर चार लड़कों को पकड़ा जाता है.

वेब सीरीज की कहानी 

Image Credit: Google

'व्हाइट और ग्रे' वेब सीरीज में मयूर मोरे और तिग्मांशु धूलिया ने लीड रोल किया है.

मयूर मोरे 

Image Credit: Google

Bromance मलयाली कॉमेडी फिल्म है. लेकिन इस फिल्म को हिन्दी में भी रिलीज किया जाएगा.

Bromance

Image Credit: Google

Bromance को अरुण डी. जोस ने लिखा और डायरेक्ट किया है. फिल्म में मैथ्यू थॉमस, अर्जुन अशोकन, संगीत प्रताप, महिमा नांबियार और श्याम मोहन ने एक्टिंग की है.

डायरेक्ट

Image Credit: Google

Bromance 14 फरवरी को रिलीज हुई थी. अब इसे OTT पर रिलीज किया जाएगा.

रिलीज 

Image Credit: Google

Sony LIV पर 'पीकू', 'स्कैम 1992', 'गुल्लक' और 'महारानी' जैसे फिल्म और वेब सीरीज भी हैं.

पीकू

Image Credit: Google