Met Gala 2025: हाथ नें छड़ी, गले में लॉकेट के साथ हुआ शाहरुख का डेब्यू

06 May 2025

Author: Ritika

न्यूयॉर्क शहर के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट से Met Gala 2025 की तस्वीरें आने लगी हैं. 

Met Gala 2025

Image Credit: Social Media

इस इवेंट में शाहरुख खान ने भी अपना डेब्यू कर लिया है. इसके साथ ही वो Met Gala में डेब्यू करने वाले पहले बॉलीवुड मेल एक्टर बन गए हैं.  

शाहरुख खान डेब्यू

Image Credit: Social Media

Met Gala रेड कार्पेट पर शाहरुख खान ने फेमस डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी का डिजाइन किया आउटफिट कैरी किया.

सब्यसाची मुखर्जी

Image Credit: Social Media

शाहरुख खान ने ब्लैक ट्राउजर, वी-नेकलाइन शर्ट के साथ ब्लैक लॉन्ग ओवरकोट पहना था. किंग खान ने अपने रॉयल लुक के साथ एक छड़ी भी कैरी की थी.

ऑल ब्लैक लुक

Image Credit: Social Media

शाहरुख के लुक से ज्यादा ध्यान उनके पेंडेंट ने खींचा था. उन्होंने अपने नाम के इनिशियल्स  SRK और किंग खान के इनिशियल k का पेंडेंट पहना था.

पेंडेंट

Image Credit: Social Media

प्रेग्नेंट कियारा आडवाणी ने भी मेट गाला में अपना डेब्यू किया. एक्ट्रेस ने गोल्डन ब्रेस्टप्लेट अटैच्ड ऑफ शॉल्डर गाउन पहना था.

कियारा आडवाणी

Image Credit: Social Media

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने भी अपना Met Gala 2025 डेब्यू किया था. वे रेड कार्पेट पर शाही अंदाज में नजर आएं.

दिलजीत दोसांझ

Image Credit: Social Media

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इवेंट में अपने पति निक जोनस के साथ नजर आईं. एक्ट्रेस ने सफेद और काले पोल्का डॉट्स वाला को-ऑर्ड सेट कैरी किया था.

प्रियंका चोपड़ा

Image Credit: Social Media