20 Sept 2024
Author: Shivangi
राज एंड डीके की 'द फैमिली मैन 3' पर नया अपडेट आया है. खबर है कि इस सीरीज के तीसरे हिस्से में जयदीप अहलावत नजर आने वाले हैं. सोर्स के हवाले से पता चला है कि जयदीप ने नागालैंड में शूटिंग शुरू भी कर दी है.
Image Credit: IMDB
विक्रांत मेस्सी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' अब 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. पहले ये फिल्म अगस्त महीने में रिलीज़ होने वाली थी.
Image Credit: IMDB
मशहूर कोरियोग्राफर जानी मास्टर को 19 सितंबर के दिन गोवा से गिरफ्तार कर लिया गया है. उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है. हैदराबाद के रायदुर्गम पुलिस स्टेशन में 16 सितंबर को उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई थी.
Image Credit: IMDB
खबर आई थी कि पाकिस्तानी फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट' 2 अक्टूबर को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इस फिल्म को पूरे देश में रिलीज़ नहीं किया जाएगा.
Image Credit: IMDB
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की 'स्त्री 2' सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है. जिसने 'जवान' और 'एनिमल' जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. 15 अगस्त को रिलीज़ हुई इस पिक्चर ने पांच हफ्तों में 26 रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं.
Image Credit: IMDB
सूर्या की फिल्म 'कंगुवा' अब 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. पहले ये फिल्म 10 अक्टूबर को लगने वाली थी. मेकर्स ने रजनीकांत की 'वेट्टैयन' से क्लैश टालने के लिए ये फैसला लिया है.
Image Credit: IMDB
आर्यन तीसरी बार शाहरुख के साथ काम करने जा रहे हैं. इस बार वो एक ड्रिंक के एड में उन्हें डायरेक्ट करने वाले हैं. इससे पहले अपनी डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज़ 'स्टारडम' और अपनी ब्रांड के एड में साथ काम कर चुके हैं.
Image Credit: IMDB
तमिल मीडिया को दिए इंटरव्यू में जूनियर NTR ने एटली के साथ अपने कोलैबोरेशन पर बात की. उन्होंने बताया कि वो और एटली एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म पर साथ काम करने वाले थे लेकिन दूसरे कमिटमेंट्स के चलते वो प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ पाया.
Image Credit: IMDB