ऋतिक रोशन अगली फिल्म में बनेंगे भगवान शिव?

28 Aug 2025

Author: Ritika

एक इंटरव्यू में डायरेक्टर अश्विन कुमार ने कहा कि वो 'अर्धनारीश्वर' नामक फिल्म पर काम कर रहे हैं. इसमें वो भगवान शिव के पात्र में ऋतिक रोशन को लेना चाहते हैं.  

'अर्धनारीश्वर' में होंगे ऋतिक?

Image Credit: IMDb 

खबर है कि 'बिग बॉस' 19 के बाद सलमान खान ये शो होस्ट नहीं करेंगे. अगर सलमान 'बिग बॉस' छोड़ देते हैं, तो शायद करण जौहर को इसका होस्ट बनाया जा सकता है. हालांकि, अभी कुछ कंफर्म नहीं है.

सलमान खान

Image Credit: India Today

'सैयारा' फेम एक्टर अनीत पड्डा की अगली फिल्म भी रोमांटिक ड्रामा होगी. ये कहानी पंजाब के यूथ पर बेस्ड होगी. फिल्म की शूटिंग 2026 में शुरू होगी और इसके डायरेक्टर मनीष शर्मा होंगे.

अनीत पड्डा की अगली फिल्म

Image Credit: IMDb 

फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा अब फिल्म प्रोड्यूसर भी बन गए हैं. उनके प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म 'गुस्ताख इश्क' का टीजर आया है. ये फिल्म 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

 'गुस्ताख इश्क' टीजर

Image Credit: IMDb 

तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी की 'डू यू वॉना पार्टनर' नामक सीरीज Prime Video पर 12 सितंबर को रिलीज होगी. सीरीज के डायरेक्टर कॉलिन डी कुन्हा और अर्चित कुमार हैं.

तमन्ना-डायना  

Image Credit: IMDb 

एक इवेंट में मिमिक्री आर्टिस्ट सुनील शेट्टी की नकल कर रहा था. इसपर एक्टर ने आर्टिस्ट को कह दिया, 'सुनील शेट्टी मर्द की तरह बोलता है. ये बच्चे की तरह बोल रहा था.' इससे नाराज अब लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

सुनील शेट्टी इंटरनेट पर हुए ट्रोल

Image Credit: India Today

ट्रेड प्रेडिक्शन है कि रणबीर कपूर की 'रामायण' 1000 करोड़ का कलेक्शन शुरुआती हफ्तों में ही कर लेगी. अगर ऐसा हुआ, तो रणबीर भी अल्लू अर्जुन और प्रभास की तरह हजार करोड़ क्लब में शामिल हो जाएंगे.

रणबीर कपूर

Image Credit: IMDb 

Brad Pitt स्टारर फिल्म 'F1' को OTT प्लेटफॉर्म्स पर Prime Video और Apple TV+ पर 1753 रुपये में रेंट पर देखा सकता है. ये फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

'F1' OTT रिलीज

Image Credit: IMDb