16 May 2025
Author: Shivangi
Tom Cruise 2025 के Cannes फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए.
Image Credit: Instagram
यहां Tom Cruise की आने वाली फिल्म Mission: Impossible The Final Reckoning का प्रीमियर किया गया.
Image Credit: Instagram
Tom Cruise की Mission: Impossible फ्रेंचाइजी का ये आखिरी हिस्सा होने वाला है.
Image Credit: Instagram
फिल्म प्रीमियर के दौरान Tom Cruise के लिए लोगों ने खड़े होकर ताली बजाई. जिसके चलते एक्टर थोड़े भावुक हो गए.
Image Credit: Instagram
Mission: Impossible के 8वें पार्ट को Christopher McQuarrie ने डायरेक्ट किया है.
Image Credit: Instagram
Tom Cruise की Mission: Impossible फ्रेंचाइज़ दुनियाभर में मशहूर है. इसका पहला संस्करण साल 1996 में रिलीज हुआ था.
Image Credit: Instagram
Mission: Impossible का 2nd पार्ट साल 2000 में हुआ था. 2006 में फिल्म का तीसरा हिस्सा रिलीज किया गया था. फोर्थ पार्ट फिल्म का 2011 में रिलीज हुआ था. वहीं, फिल्म के आखिरी पार्ट की बात करें तो वो 2023 में रिलीज हुआ था.
Image Credit: Instagram
इस फ्रेंचाइज़ की Mission Impossible: Ghost Protocol में अनिल कपूर ने भी काम किया है.
Image Credit: Instagram
Mission: Impossible–The Final Reckoning 17 मई को रिलीज होगी. वहीं, इंडिया में फिल्म को अंग्रेज़ी, तमिल, हिंदी और तेलुगु में रिलीज किया जाएगा.
Image Credit: Instagram