वेब सीरीज जिसका बजट पठान और बाहुबली से भी ज्यादा था मगर...

03 May 2025

Author: Ritika

Netflix पठान, बाहुबली और पुष्पा से भी ज्यादा बजट वाली एक सीरीज बना रहा था. लेकिन करोड़ों रुपये लगाने के बाद भी ये सीरीज रिलीज नहीं हुई और बीच में ही शूटिंग बंद हो गई.

भारी बजट वाली फिल्म

Image Credit: IMDb

इस सीरीज का नाम था Baahubali Before the Beginning. 2018 में  Netflix ने "बाहुबली" फिल्म की प्रीक्वल के रूप में इसे बनाने की अनाउंसमेंट की थी.

"बाहुबली" का प्रीक्वल

Image Credit: IMDb

कई सीजन वाली ये वेब सीरीज ‘द राइज ऑफ शिवगामी’, ‘चतुरंग’ और ‘क्वीन ऑफ महिष्मती’ जैसी किताबों पर बेस्ड थी. इन्हें आनंद नीलकंठन ने लिखा है.

किताबों पर बेस्ड

Image Credit: IMDb

इस सीरीज को देव कट्टा और प्रवीण सत्तारू डायरेक्ट कर रहे थे. जबकि, शिवगामी की भूमिका में मृणाल ठाकुर को चुना गया था.

मृणाल ठाकुर

Image Credit: IMDb

शुरुआत में इस सीरीज के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट रखा गया था. लेकिन बीच में कोविड आ गया और इसकी शूटिंग रुक गई.

100 करोड़ रुपये का बजट

Image Credit: India Today

2021 में खबर आई कि पूरी नई टीम के साथ ये प्रोजेक्ट फिर से शुरू हुआ है. फिर इसका बजट भी 200 करोड़ और बढ़ा दिया, जिससे सीरीज का कुल बजट 300 करोड़ रुपये हो गया.

300 करोड़

Image Credit: IMDb

2022 तक नेटफ्लिक्स इस शो को लेकर थोड़ा आशंका में आ गया. उन्हें लगा कि ये शो जैसा वो बनाना चाहते हैं, वैसा बनेगा या नहीं. लंबे समय तक इसपर कोई अपडेट नहीं आया.

अपडेट नहीं

Image Credit: IMDb

आखिर में 2024 में ये साफ हो गया कि ये शो कभी रिलीज नहीं होगा. इस सीरीज के पहले सीजन की भी शूटिंग पूरी नहीं हो पाई थी.

शो बंद

Image Credit: IMDb