कुछ तो स्क्रिप्ट में भी नहीं थे

31 May 2024

Credit: Shivangi 

शोले के स्क्रीनप्ले राइटर सलीम-जावेद को लगा कि अगर गब्बर जैसा विलेन ख़ुद बोलेगा कि सरकार ने उस पर 50 हज़ार का इनाम रखा है, तो बहुत खराब लगेगा. इसलिए फ़िल्म में सांभा की एंट्री हुई और इस डायलॉग की भी.

अरे ओ सांभा

Credit: Google

मिस्टर इंडिया के डायलॉग्स जावेद अख़्तर ने लिखे थे. लेकिन डायरेक्टर शेखर कपूर को कुछ जमा नहीं. इस पर जावेद अख़्तर ने ये कह डाला "शेखर साहब, जब जब कपिल देव छक्का मारेगा, तब तब लोग कहेंगे - मोगैंबो खुश हुआ. 

मोगैंबो ख़ुश हुआ

Credit: Google

दामिनी फिल्म के ये डायलॉग फिल्म डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने खुद लिखे. संतोषी की तरफ से भारत की न्यायपालिका पर एक कटाक्ष था. 

तारीख़ पे तारीख़

Credit: Google

इस डायलॉग को शाहरुख़ ने इम्प्रोवाइजेशन किया था. स्कूल के दिनों में उनका एक दोस्त हकलाता था. उन्हें  लगा फ़िल्म में किरण शब्द पर उन्हें हकलाना चाहिए. इससे किरदार अलहदा, सनकी और जुनूनी सा दिखेगा.

आई लव यू ककक किरन

Credit: Google

फिल्म में पहले ऐसा कोई डायलॉग नहीं था. इस डायलॉग की शूट के दौरान रामाधीर का रोल कर रहे तिग्मांशु धूलिया ने इम्प्रोवाइज़ किया था. 

बेटा तुमसे ना हो पाएगा

Credit: Google

एक फिल्म के ट्रेलर एडिटिंग के दौरान विधु विनोद चोपड़ा चोपड़ा को राजकुमार हीरानी का काम काफी पसंद आया था. जिसपर विधु ने हीरानी को एक जादू की झप्पी दे दी."मुन्नाभाई एमबीबीएस" की राइटिंग के दौरान इसी क़िस्से को याद किया गया. 

जादू की झप्पी 

Credit: Google

"मसान" का ये डायलॉग काफी लंबा था. लेकिन शूट के दौरान विकी ने इसे इम्प्रोवाइज़ किया. इस सीन के लिए विकी ने पहले शराब पी ली. फिर एक फिक्शनल बैक-स्टोरी बनाई. जिससे उनका किरदार रियल लगे. 

     साला ये दुःख 

Credit: Google

पुष्पा के ओरिजनल वर्जन में डायलॉग नहीं है. श्रेयस तलपदे ने पुष्पाराज की हिंदी डबिंग की थी. उन्होंने फिल्म में डबिंग के दौरान ये डायलॉग खुद डाले. 

पुष्पा… मैं झुकेगा नहीं साला

Credit: Google