18 May 2025
Author: Shivangi
Bollywood में काम करने वाले कई ऐसे ऐक्टर और ऐक्ट्रेस हैं. जिन्होंने अपनी शुरुआत टीवी से की थी.
Image Credit: IMDB
Shahrukh Khan ने अपने करियर की शुरुआत में 'फौजी' और 'सर्कस' जैसे टीवी सीरियल में काम किया था.
Image Credit: IMDB
'हम पांच' साल 1995 में रिलीज हुआ था. इस सीरियल में एक मिडिल क्लास परिवार की कहानी दिखाई गई है.
Image Credit: IMDB
इरफान खान ने अपनी शुरुआत TV सीरियल से की थी. जिसमें 'चंद्रकांता' और बनेगी अपनी बात जैसे शोज शामिल हैं.
Image Credit: IMDB
सुशांत सिंह राजपूत फिल्मों में आने से पहले 'किस देश में है मेरा दिल' और 'पवित्र रिश्ता' जैसे टीवी शोज कर चुके थे.
Image Credit: IMDB
मौनी रॉय के 'देवों के देव महादेव' और 'नागिन' जैसे टीवी शोज काफी मशहूर हुए. टीवी में लंबे समय तक काम करने के बाद साल 2018 में आई 'गोल्ड' फिल्म में इन्होंने अक्षय कुमार के साथ काम किया.
Image Credit: IMDB
आयुष्मान खुराना का पहला टीवी सीरियल 'एक थी राजकुमारी' था जो साल 2007 में Zee TV पर प्रसारित हुआ था.
Image Credit: IMDB
मृणाल ठाकुर फिल्मों में काम करने से पहले कई टीवी सीरियल का हिस्सा रही हैं. जिसमें 'कुमकुम भाग्य', 'अर्जुन' और 'मुझसे कुछ कहती ये ख़ामोशियां' जैसे सीरियल शामिल हैं.
Image Credit: IMDB