15 May 2025
Author: Shivangi
साल 2007 में आई फिल्म 'तारे ज़मीन पर' को काफी पसंद किया गया. अब इस फिल्म की तरह ही आमिर एक और फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम 'सितारे ज़मीन पर' है.
Image Credit: Instagarm
हाल ही में 'सितारे ज़मीन पर' का ट्रेलर रिलीज़ हुआ, जो लोगों को काफी पसंद आया.
Image Credit: Instagarm
आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' की कहानी भी 'तारे ज़मीन पर' की तरह स्पेशल चिल्ड्रन के बारे में है.
Image Credit: Instagarm
'सितारे ज़मीन पर' को हॉलीवुड फिल्म 'Champions' की कॉपी बताया जा रहा है. जिसे Bobby Farrelly ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म साल 2023 में रिलीज़ हुई थी.
Image Credit: Instagarm
'सितारे ज़मीन पर' और 'Champions' की कहानी एक जैसी लग रही है. फिल्म के कई सीन्स को भी एकदम सेम रखा गया है.
Image Credit: Instagarm
'Champions' में Woody Harrelson सपोर्ट कोच का किरदार निभा रहे हैं. जो स्पेशल चिल्ड्रन को बास्केटबॉल खेलना सिखाते हैं. वहीं, आमिर ने भी 'सितारे ज़मीन पर' में यही रोल निभाया है.
Image Credit: Instagarm
'सितारे ज़मीन पर' को R. S. Prasanna ने डायरेक्ट किया है. जिसमें आमिर खान के अलावा Genelia Deshmukh भी हैं.
Image Credit: Instagarm
'सितारे ज़मीन पर' सिनेमाघरों में इसी साल 20 जून को रिलीज़ होगी.
Image Credit: Instagarm