14 Oct 2025
Author: Ritika
खबर है कि एटली की साई-फाई फिल्म AA22xA6 के लिए अल्लू अर्जुन 175 करोड़ रुपये लेने वाले हैं. फिल्म का बजट 800 करोड़ रुपए बताया गया है. इसमें से 350 करोड़ रुपये इसके VFX पर खर्च होंगे.
Image Credit: IMDb
'कांतारा चैप्टर वन' ने इतिहास रच दिया है. फिल्म महज दो हफ्तों में वर्ल्ड वाइड 600 करोड़ रुपये कमा चुकी है.
Image Credit: IMDb
बॉबी ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की, जिस पर लिखा है, "प्रोफेसर व्हाइट नॉइज". इस तस्वीर को लोग YRF की अगली स्पाय फिल्म 'अल्फा' से जुड़ा मान रहे हैं.
Image Credit: Aaj Tak
SS राजामौली की फिल्म SSMB29 की शूटिंग अब भारत में होने वाली है. इसके लिए प्रियंका भारत पहुंच चुकी हैं. उन्होंने दिल्ली पहुंचकर इंस्टाग्राम पर शहर की सड़कों पर खींची हुई फोटो पोस्ट की.
Image Credit: IMDb
सलमान खान स्टारर फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की दूसरे और अंतिम दौर की शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है. 12 अक्टूबर को सलमान ने भी शूटिंग शुरू कर दी.
Image Credit: IMDb
रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' की शूटिंग पूरी हो चुकी है. खबर है कि 15 अक्टूबर को फिल्म का सेकेंड प्रमोशनल एसेट रिलीज किया जाएगा. फिल्म 5 दिसंबर को ही रिलीज होगी.
Image Credit: IMDb
अदा शर्मा और यामी गौतम 'थामासुर' नामक एक मायथोलॉकिल हॉरर फिल्म में साथ नजर आने वाली हैं. विकास बहल इसके क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं और ध्वनिल मेहता इसे डायरेक्ट करेंगे.
Image Credit: IMDb
खबर है कि वरुण धवन ने 'नो एंट्री 2' फिल्म छोड़ दी है. क्योंकि वरुण 'भेडि़या 2' के लिए डेट्स दे चुके हैं. इसकी शूटिंग मिड 2026 तक चलेगी और 'नो एंट्री 2' को इतने वक्त तक रोका नहीं जा सकेगा.
Image Credit: IMDb