इसी साल रिलीज होगी एटली-अल्लू अर्जुन की फिल्म 

22 May 2025

Author : Ritika

एटली और अल्लू अर्जुन की फिल्म AA22 x A6 के प्री-प्रोडक्शन पर काम तेजी से चल रहा है. मेकर्स 2026 के अंत या 2027 के शुरुआत में फिल्म को रिलीज कर सकते हैं.

एटली-अल्लू अर्जुन फिल्म

Image Credit: IMDb

ऋतिक रोशन ने वॉर 2 पर बात करते हुए कहा, “इस स्केल की फिल्में बनाना कोई आसान बात नहीं और हमने 'वॉर 2' को बड़ी एक्शन फिल्म बनाने के लिए अपना बेस्ट दिया है.”

ऋतिक रोशन

Image Credit: IMDb

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान की ‘किंग’ 02 अक्टूबर 2026 को रिलीज हो सकती है.

‘किंग’ की रिलीज डेट

Image Credit: IMDb

खबर है कि रितेश देशमुख की डायरेक्टोरियल फिल्म ‘राजा शिवाजी’ 01 मई 2026 को रिलीज होगी. फिल्म में रितेश ही छत्रपति शिवाजी महाराज का रोल निभाएंगे.

राजा शिवाजी

Image Credit: IMDb

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान की अगली फिल्म गलवान घाटी संघर्ष पर बेस्ड होगी. अब फिल्म के लिए साकिब सलीम से भी बात चल रही है.

साकिब सलीम

Image Credit: IMDb

पॉकेट FM ने ‘शक्तिमान’ की नई ऑडियो सीरीज शुरू की है. मुकेश खन्ना की कंपनी भीष्म इंटरनेशनल ने इस सीरीज को प्रोड्यूस किया है.

शक्तिमान

Image Credit: IMDb

13 से 22 जून के बीच होने वाले शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस बार किरण राव भी जूरी से जुड़ेंगी. फेस्टिवल ने इसकी जानकारी दी है.

किरण राव

Image Credit: IMDb

Jurassic World Rebirth का नया ट्रेलर आया है. इसमें साइंटिस्ट की एक टीम म्यूटेंट डाइनोसॉर्स से लड़ती नजर आ रही है. फिल्म 02 जुलाई 2025 को रिलीज होगी.    

Jurassic World Rebirth

Image Credit: IMDb