14 May 2025
Author: Ritika
13 मई को आमिर खान की फिल्म Sitaare Zameen Par का ट्रेलर रिलीज किया गया. ये 2007 में आई फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल है.
Image Credit: Social Media
‘सितारे जमीन पर’ स्पैनिश फिल्म ‘Champions’ का हिंदी रीमेक है. ये फिल्म 16 स्पेशल बच्चों की कहानी है, जिन्हें डाउन सिंड्रोम है.
Image Credit: Social Media
फिल्म में आमिर खान का किरदार गुलशन नाम के बास्केटबॉल कोच का है. वो गुस्सैल, चिड़चिड़ा, बेलिहाज और शराब पीने वाला व्यक्ति है.
Image Credit: Social Media
फिल्म में कई खूबसूरत डायलॉग का इस्तेमाल किया गया है. जैसे कि गुलशन जज के सामने स्पेशल बच्चों को 'पागल' बोल देता है, जिससे नाराज जज गुलशन पर 5000 रुपये का जुर्माना लगा देती है.
Image Credit: Social Media
बाद में गुलशन इसकी शिकायत अपनी मां से करता है, तो उसकी मां कहती हैं, “टिंगू को टिंगू न कहें…” . ये टिप्पणी आमिर के हाइट पर थी. ये सेल्फ डेप्रेकेट्री ह्यूमर कहलाता है.
Image Credit: India Today
ट्रेलर में इमोशन की थोड़ी कमी देखने को मिली है. शायद मेकर्स ने भावनात्मक हिस्से को ट्रेलर से छिपा कर रखा हो. ताकि ऑडियंस इसे थिएटर में ही देख सके.
Image Credit: Social Media
बाकी कमेंट्स की बात करें तो लोग इसकी काफी तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स अपने बच्चों के बारे में बता रहे हैं.
Image Credit: Social Media
‘सितारे जमीन पर’ 20 जून को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अब देखना होगा कि फिल्म थिएटर्स में कैसा कमाल करती है.
Image Credit: Social Media