02 May 2025
Author: Ritika
इस खेल में दो टीम होती है. टीम के लोग मैदान में घुटनों के बल एक-दूसरे के अपोजिट मुंह करके बैठते हैं. जो टीम कम समय में सबसे ज्यादा लोगों को टच करती है, वो जीत जाती है.
Image Credit: Pinterest
इस गेम में कई बॉक्स बनाए जाते हैं. उसमें नंबर लिखे जाते हैं और एक पत्थर किसी भी बॉक्स में फेंका जाता है. फिर एक टांग पर चलकर उस पत्थर को लेकर वापस आना होता है.
Image Credit: Pexels
गिल्ली को जमीन पर रखकर, डंडे से किनारों पर मारा जाता है. जब गिल्ली उछलती है तो उसके बिना गिरे डंडे से मारना होता है.
Image Credit: Social Media
ये खेल दो टीम के बीच खेला जाता है. इसमें पत्थरों को एक के ऊपर एक रखा जाता है और दूर से एक बॉल से मारकर गिराना होता है.
Image Credit: Compassion International Blog
इस खेल में एक गड्ढा बनाया जाता है और दूर से कंचे उस गड्ढे में फेंके जाते हैं. जिसके सबसे ज्यादा कंचे गड्ढे में जाते हैं, वो जीत जाता है.
Image Credit: Pexels
इस खेल में दो लोग अपने सिर के ऊपर हाथ पकड़कर खड़े होते हैं और बच्चे उनके हाथों के नीचे से निकलते हैं. गाना खत्म होते ही दोनों लोग हाथ नीचे करते हैं, जो उसमें फंसता है वो चोर बन जाता है.
Image Credit: Wrytin
इस खेल में पांच छोटे पत्थर चाहिए होते हैं. एक पत्थर को हवा में उछालते हैं और उसके गिरने से पहले दूसरे पत्थर उठाने होते हैं. बीच में कोई पत्थर गिरा तो आप हार जाते हैं.
Image Credit: AI
इस खेल में कुछ लोग ऊंच यानी किसी सीढ़ी पर खड़े होते हैं, जबकि दूसरा शख्स उनके जमीन पर पैर रखने का इंतजार करता है. ताकि वो उन्हें पकड़ सके.
Image Credit: Pexels