बरसात के दिनों में AC से बदबू आती है तो हो सकता है फंगस

9 July 2025

Author:  Shivangi

बरसात के मौसम में गर्मी से राहत तो मिल जाती है. लेकिन इस मौसम के साथ कुछ नई समस्याएं भी साथ आती हैं. इन्हीं समस्याओं में से एक है बदबू की समस्या. जो कई बार AC से भी आती है.

गर्मी से राहत

Image Credit: Pexels

बरसात के दिनों में गर्मियों से कम AC चलाया जाता है. लेकिन इसकी देखभाल जरूरी है. नहीं तो AC में फंगस, सीलन और बदबू आ सकती है.

सीलन

Image Credit: Pexels

मॉनसून में AC को ज्यादातर ड्राई मोड पर ही इस्तेमाल करें.

ड्राई मोड

Image Credit: Pexels

AC के आउटडोर यूनिट के पास हमेशा सफाई रखें.

आउटडोर यूनिट

Image Credit: Pexels

2 हफ्ते होने पर AC के फिल्टर की सफाई जरूरी करें.

फिल्टर

Image Credit: Pexels

AC के तापमान को 24 से 26 डिग्री के बीच सेट करें.

तापमान

Image Credit: Pexels

बरसात में पूरे दिन AC चलाने से बचाव करना चाहिए. इस मौसम में नमी ज्यादा होती है. जो फंगल इंफेक्शन का कारण भी बन सकती है.

बचाव

Image Credit: Pexels

हर कुछ दिनों में AC के अंदर के पार्ट्स को चेक करते रहें. और ये सुनिश्चित करें कि AC से वाटर लीकिज न हो.

वाटर लीकेज

Image Credit: Pexels