बरसात में कपड़ों को बदबू और सीलन से कैसे बचाएं 

10 July 2025 

Author: Shivangi

बरसात में कपड़े धुल तो जाते हैं. लेकीन उन्हें सुखाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. कपड़ों को सुखाने की दिक्कत अगर कम भी हो जाए लेकिन फिर उनसे बदबू आने लगती है.

बरसात

Image Credit: Pexels

कुछ बातों को ध्यान में रखकर कपड़ों से आने वाली बदबू को कम किया जा सकता है.

कम बदबू

Image Credit: Pexels

इस मौसम में अगर कपड़ों में बदबू नहीं चाहिए. तो इनमें जरूरत से कम डिटर्जेंट का यूज करें.

कम डिटर्जेंट

Image Credit: Pexels

बरसात में कपड़ों को ज्यादा देर तक डिटर्जेंट में भिगोकर नहीं रखें.

डिटर्जेंट

Image Credit: Pexels

जहां पर नमी ज्यादा हो उस जगह पर कपड़े सुखाने से बचें.

नमी

Image Credit: Pexels

कपड़ों को अच्छे से सूखने दें. उसके बाद ही उन्हें फोल्ड करें, नहीं तो उनसे बदबू आ सकती है.

फोल्ड

Image Credit: Pexels

बारिश होने पर कपड़े घर के अंदर भी सुखा सकते हैं. लेकीन यह सुनिश्चित करें कि उस जगह पर वेंटिलेशन हो.

वेंटिलेशन

Image Credit: Pexels

कपड़ों को धोते समय उनमें व्हाइट विनेगर या बेकिंग सोडा मिला सकते हैं. ऐसा माना जाता है कि ये कपड़ों की बदबू को कम करता है.

बेकिंग सोडा

Image Credit: Pexels