घर की दीवार में सीलन आए तो ये करें

8 July 2025

Author: Shivangi

बरसात के दिनों में दीवार पर सीलन की समस्या काफी आम है. लेकिन इस समस्या को कम किया जा सकता है.

सीलन

Image Credit: Pexels

सीलन कई कारण से होती है. लेकिन जो सबसे कॉमन कारण है वो है बरसात के दिनों में दीवार में लगने वाला पानी. जो कई बार महंगे से महंगे पेंट को भी खराब कर देता है.

कॉमन कारण

Image Credit: Pexels

कुछ घरेलू उपाय की मदद से दीवार में आने वाली सीलन से बचा जा सकता है.

सीलन

Image Credit: Pexels

ऐसा माना जाता है कि नमक और चारकोल की मदद से सीलन को कम किया जा सकता है. जिसके लिए एक कमरे में नमक और चारकोल को रखें.

नमक और चारकोल

Image Credit: Pexels

नमक और चारकोल कमरे में मौजूद नमी को सोखते हैं. जो कमरे में लगने वाले फंगस से भी बचाता है.

नमी

Image Credit: Pexels

चारकोल और नमक को हर कुछ दिनों में बदलते रहें.

चारकोल

Image Credit: Pexels

लकड़ी के फर्नीचर में भी सीलन लग सकती है. जिससे बचाने के लिए उन्हें दीवार से अलग रखें. कोशिश करें कि उन तक हवा जरूर पहुंचे.

फर्नीचर

Image Credit: Pexels

बाथरूम और किचन जैसी जगहों को सीलन से बचाने के लिए एग्जॉस्ट फैन की भी मदद ले सकते हैं. साथ ही बरसात आने से पहले दीवारों को वॉटरप्रूफ जरूर करवाएं.

एग्जॉस्ट फैन

Image Credit: Pexels