21 Sep 2025
Author: Suryakant
भारतीय मुक्केबाज नीरज गोयत ने अपनी पहली पुस्तक 'Those 14 kilometres' का अनावरण किया.
Image Credit: CTRL+ALT+LIT
पुस्तक का लोकार्पण CTRL+ALT+LIT द्वारा किया गया, जो ओसवाल बुक्स एंड लर्निंग प्राइवेट लिमिटेड का हिस्सा है.
Image Credit: CTRL+ALT+LIT
गोयत विश्व मुक्केबाजी परिषद (डब्ल्यूबीसी) की विश्व रैंकिंग में स्थान पाने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज हैं.
Image Credit: CTRL+ALT+LIT
गोयत तीन बार WBC एशिया खिताब जीतने वाले सफल खिलाड़ी भी हैं.
Image Credit: CTRL+ALT+LIT
'Those 14 kilometres' नीरज के रिंग के अंदर और बाहर उनके संघर्ष, दृढ़ संकल्प और दृढ़ता की असली कहानी है.
Image Credit: CTRL+ALT+LIT
इसमें उनके बॉक्सिंग करियर के साथ-साथ निजी जीवन के अनुभव भी शामिल हैं.
Image Credit: CTRL+ALT+LIT
यह पुस्तक अब अमेजन, फ्लिपकार्ट और ऑस्वाल बुक्स की वेबसाइट पर ऑनलाइन खरीदी जा सकती है.
Image Credit: CTRL+ALT+LIT