वॉशिंग मशीन सालों तक नई रहेगी

3 July 2025 

Author: Shivangi

वॉशिंग मशीन जब नई होती है, तब लोग उसका ध्यान काफी अच्छे से रखते हैं. लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता है लोग इसका ध्यान रखना छोड़ देते हैं.

वॉशिंग मशीन

Image Credit: Pexels

ध्यान नहीं रखने के कारण वॉशिंग मशीन काफी कम समय में पुरानी हो जाती है और अच्छे से काम करना बंद कर देती है.

ध्यान

Image Credit: Pexels

लोग वॉशिंग मशीन को ओवरलोड कर देते हैं. जिससे इसके ड्रम और मोटर पर दबाव बढ़ जाता है. जो स्पिनिंग को डैमेज कर सकता है.

ओवरलोडिंग

Image Credit: Pexels

इससे मशीन में अवशेष जमा हो जाते हैं. जिसके कारण मशीन खराब हो सकती है.

डिटर्जेंट

Image Credit: Pexels

हर कुछ दिनों में वॉशिंग मशीन की सफाई करते रहना चाहिए. सफाई के लिए विनेगर-बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं.

विनेगर-बेकिंग सोडा

Image Credit: Pexels

वॉशिंग मशीन को स्टेबल सतह पर ही रखें. ऐसा नहीं करने पर इसके इंटरनल पार्ट्स कमजोर हो सकते हैं. इसके अलावा टूट भी सकते हैं.

स्टेबल सतह

Image Credit: Pexels

वॉशिंग मशीन में कोई भी दिक्कत दिखे, उसे जल्दी से जल्दी ठीक करवाने की कोशिश करें. नहीं तो यह समस्या बड़ी भी हो सकती है.

बड़ी समस्या

Image Credit: Pexels

वॉशिंग मशीन को कुछ दिनों पर हवादार और खुली जगह पर जरूर रखें. ताकि उसमें फफूंदी नहीं लगे. 

खुली जगह

Image Credit: Pexels