18 July 2025
Author: Shivangi
पानी पौधों के लिए अच्छा होता है. लेकिन इसकी मात्रा अगर पौधों में ज्यादा हो जाती है. तो पौधों को नुकसान भी हो सकता है.
Image Credit: Pexels
बरसात के मौसम में पौधों को खास देखभाल की जरूरत पड़ती है. नहीं तो पौधे गल सकते हैं.
Image Credit: Pexels
बरसात के मौसम में मिट्टी में नमी अधिक होती है. इसलिए पौधों में पानी की मात्रा कम रखें.
Image Credit: Pexels
बरसात में पौधों में कीड़े लगने के चांस ज्यादा होते हैं. इसलिए खाद का छिड़काव करते रहें.
Image Credit: Pexels
मॉनसून के मौसम में कई दिन धूप नहीं निकली है. जिसके कारण पौधों को पर्याप्त धूप नहीं मिल पाती है. इसलिए पौधों को वहां रखें जहां धूप आती हो.
Image Credit: Pexels
पौधे अगर नाजुक और कमजोर हों, तो उसे सहारा देने के लिए कुछ जरूर लगाएं.
Image Credit: Pexels
पौधे के गमले में छेद जरूर रखें. इससे गमले में पानी जमा नहीं होगा.
Image Credit: Pexels
सप्ताह में कम से कम दो बार पौधों की पत्तियों की काटछांट करते रहें. खासकर उन पत्तियों की जिसमें फफूंदी नजर आए.
Image Credit: Pexels