कपड़ों में आयरन करते वक्त उसमें निशान पड़ जाते हैं?

3 July 2025

Author: Shivangi

कई बार कपड़े प्रेस करते वक्त उनमें पीले निशान पड़ जाते हैं. ये निशान देखने में काफी खराब लगते हैं.

कपड़े प्रेस

Image Credit: Pexels

अगर कपड़े सफेद हों तो निशान और क्लियर दिखाई देते हैं. जो देखने में काफी खराब लगता है.

निशान

Image Credit: Pexels

आयरन करने के लिए सबसे अच्छा विकल्प आयरन बोर्ड है.

आयरन बोर्ड

Image Credit: Pexels

आयरन बोर्ड नहीं होने पर टेबल या बेड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. बस प्रेस करने से पहले उस पर कॉटन चादर डाल दें.

कॉटन चादर

Image Credit: Pexels

आयरन के टेम्परेचर का ध्यान रखें. वहीं पॉलिएस्टर वूल और सिल्क का टेम्परेचर मीडियम रख सकते हैं.

आयरन टेम्परेचर

Image Credit: Pexels

कॉटन लिनन और जींस के लिए टेम्परेचर हाई रख सकते हैं.

कॉटन

Image Credit: Pexels

आयरन करते समय बीच बीच में उस पर पानी का छिड़काव कर सकते हैं. पानी छिड़कने के 2 मिनट बाद प्रेस करना शुरू करें.

पानी छिड़कें

Image Credit: Pexels

गंदे कपड़े पर आयरन करने से बचना चाहिए. इससे दाग हटाने में दिक्कत होती है.

गंदे कपड़े

Image Credit: Pexels