10 July 2025
Author: Shivangi
पोहा भारत के भोजन का अहम हिस्सा है. जिसे अलग-अलग राज्य में अलग तरीके से खाया जाता है.
Image Credit: Adobe Stock
महाराष्ट्र में कांदा पोहा खाते हैं. कांदा पोहा में प्याज और मटर का इस्तेमाल खास रूप से किया जाता है.
Image Credit: Adobe Stock
मध्य प्रदेश का "इंदौरी पोहा" पूरे भारत में काफी मशहूर है. जिसे बनाने के लिए मसाले को पहले पकाया जाता है. फिर उसमें पोहा मिलाकर स्टीम किया जाता है.
Image Credit: Adobe Stock
गुजरात में बटाटा पोहा बनाया जाता है. जिसे बनाने के लिए पोहा, मिर्च, प्याज, बादाम और आलू का इस्तेमाल किया जाता है.
Image Credit: Adobe Stock
पश्चिम बंगाल और ओडिशा में पोहा से बने 'चिरा' का सेवन करते हैं. जिसमें दूध, दही और फल होता है.
Image Credit: Adobe Stock
पोहे से बने 'अवलक्की' को हिन्दी में चटपटा चावल कहते हैं. इस डिश में खासतौर पर खीरे का इस्तेमाल किया जाता है.
Image Credit: Adobe Stock
तमिलनाडु का 'अवल उपमा' काफी मशहूर है. इसे बनाने के लिए राई, जीरा, उड़द दाल और चने की दाल का इस्तेमाल किया जाता है.
Image Credit: Adobe Stock
'अतुकुलु' पोहा आंध्र प्रदेश में खाया जाता है. इसे बनाने के लिए इमली का इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही इसमें राई और बादाम का इस्तेमाल भी होता है.
Image Credit: Adobe Stock