8 July 2025
Author: Shivangi
दिनभर में न जाने हम कितनी बार 'Okay' शब्द बोलते हैं. कई बार अलग भाषा में तो कई बार अलग भावना में. ये वर्ड हर जगह फिट हो जाता है.
Image Credit: Pexels
रोज बोलचाल में इस्तेमाल होने वाले इस शब्द का भी अपना एक इतिहास है.
Image Credit: Pexels
'Okay' की जगह पर लोग 'all correct' बोलते थे. कुछ समय में लोग इसे भी मजाकिया तौर पर बोलने लगे.
Image Credit: Pexels
मजाकिया बोलचाल में लोग 'all correct' 'oll korrect' बोलने लगे.
Image Credit: Pexels
कुछ समय बाद आगे चलकर 1830 में अमेरिकी अखबारों में किसी भी शब्द को छोटा और गलत लिखने का चलन आया. फिर Okay को OK बोला जाने लगा.
Image Credit: Pexels
ऐसा माना जाता है कि अमेरिका के सातवें राष्ट्रपति Andrew Jackson अपनी स्पीच में 'O.K.' शब्द का इस्तेमाल किया करते थे.
Image Credit: Pexels
Andrew Jackson के बाद OK और भी ज्यादा लोकप्रिय हो गया.
Image Credit: Pexels
आज 'Okay' या 'OK' वर्ड दुनियाभर में काफी पॉपुलर हुआ और लोगों ने इसे अपनाया भी.
Image Credit: Pexels