जानवर जो अपना घर खुद बनाते हैं

05 May 2025

Author: Ritika

Orangutans हर रात शाखाओं और पत्तियों का इस्तेमाल कर एक नया घोंसला बनाते हैं. इसके अलावा ये अपना तकिया भी बनाते हैं.

Orangutans

Image Credit: Pexels

नर जापानी Pufferfish रेत में बड़े और गोल पैटर्न में अपना घर बनाते हैं. ये कुछ 7 फीट तक चौड़े होते हैं. समुद्र के अंदर ये बहुत सुंदर लगते हैं.

Pufferfish

Image Credit: Pexels

चीटियां अंडरग्राउंड अपना घर बनाती है. इस नेस्ट में कई चैंबर और गुफाएं होती है. चीटियों की कॉलोनी में नर्सरी, फूड स्टोरेज और सैनिक क्वार्टर भी होते हैं.

Ants

Image Credit: Pexels

ये अपना घर पूरा खुद से नहीं बनाते हैं. बल्कि ये खाली घोंघे के खोल को पोर्टेबल घरों के रूप में इस्तेमाल करते हैं.

Hermit Crabs

Image Credit: Pexels

Prairie Dogs अपना बड़ा अंडरग्राउंड बिल बनाते हैं. इन्हें "टाउन" कहा जाता है. इनके घरों में हवा के लिए छिद्र और भागने के लिए भी रास्ता भी होता है.

Prairie Dogs

Image Credit: Pexels

Weaverbirds पत्तियों और टहनियों का इस्तेमाल करके बनाते हैं. ये घोंसले पेड़ की शाखाओं से लटकते हैं और खूबसूरती से बनाए जाते हैं.

Weaverbirds

Image Credit: Pexels

Beavers अपना घर तालाब या नदियों में बनाते हैं. ये घर शाखाओं, मिट्टी और पत्थरों से बना होता है.

Beavers

Image Credit: Pexels

मकड़ियां जाल बनाने के लिए पेट से निकलने वाले तरल पदार्थ (रेशम) का इस्तेमाल करती है. ये रेशम एक धागे की तरह होता है, जो हवा में आने पर सख्त हो जाता है.

Spiders

Image Credit: Pexels