27 May 2025
Author : Ritika
Arctic Fox अपने मोटे फर की वजह से -50℃ तक के तापमान में आराम से रहती है.
Image Credit: Pexels
ऊंट को 'रेगिस्तान का जहाज' भी कहा जाता है. ये बिना पानी के हफ्तों गुजारा कर लेता है, वो भी चिलचिलाती धूप में.
Image Credit: Pexels
इन बड़ी बिल्लियों के पास घना, मोटा फर होता है, जिससे ये -40 डिग्री सेल्सियस के तापमान में आराम से रह लेती हैं.
Image Credit: Pexels
Emperor Penguin माइनस 60 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में सर्वाइव कर जाते हैं.
Image Credit: Pexels
सहारा रेगिस्तान में पाई जाने वाली ये चिट्टी 70 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में भी जीवित रह सकती है.
Image Credit: Pexels
4 हजार मीटर ऊंची हिमालय की खड़ी चट्टानों पर रहने वाली जंगली बकरी जीरो से नीचे के तापमान में आसानी से बर्फीली चट्टानों पर छलांग लगा सकती है.
Image Credit: Pexels
रेगिस्तान में रहने वाला ये जानवर शायद ही कभी पानी पीता है. ये पौधों से मिलने वाली नमी पर निर्भर रहता है.
Image Credit: Britannica
उत्तरी अमेरिकी रेगिस्तान में पाए वाला कंगारू चूहा कभी पानी नहीं पीता. ये भी बीजों से नमी लेकर जीवित रहता है.
Image Credit: Nature Canada