सबसे कठिन परिस्थिति में रहने वाले जानवर

27 May 2025

Author : Ritika

Arctic Fox अपने मोटे फर की वजह से  -50℃ तक के तापमान में आराम से रहती है.

Arctic Fox

Image Credit: Pexels

ऊंट को 'रेगिस्तान का जहाज' भी कहा जाता है. ये बिना पानी के हफ्तों गुजारा कर लेता है, वो भी चिलचिलाती धूप में.

ऊंट

Image Credit: Pexels

इन बड़ी बिल्लियों के पास घना, मोटा फर होता है, जिससे ये -40 डिग्री सेल्सियस के तापमान में आराम से रह लेती हैं.

Snow Leopard

Image Credit: Pexels

Emperor Penguin माइनस  60 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में सर्वाइव कर जाते हैं.

Emperor Penguin

Image Credit: Pexels

सहारा रेगिस्तान में पाई जाने वाली ये चिट्टी 70 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में भी जीवित रह सकती है.

Saharan Silver Ant

Image Credit: Pexels

4 हजार मीटर ऊंची हिमालय की खड़ी चट्टानों पर रहने वाली जंगली बकरी जीरो से नीचे के तापमान में आसानी से बर्फीली चट्टानों पर छलांग लगा सकती है.

Himalayan Tahr

Image Credit: Pexels

रेगिस्तान में रहने वाला ये जानवर शायद ही कभी पानी पीता है. ये पौधों से मिलने वाली नमी पर निर्भर रहता है.

Jerboa

Image Credit: Britannica

उत्तरी अमेरिकी रेगिस्तान में पाए वाला कंगारू चूहा कभी पानी नहीं पीता. ये भी बीजों से नमी लेकर जीवित रहता है.

Kangaroo Rat

Image Credit: Nature Canada