AC के कंप्रेशर को लगाने की सही जगह...

17 May 2025

Author: Shivangi

AC की कूलिंग अच्छी हो इसके लिए ये बहुत जरूरी है कि उसका कंप्रेसर भी सही जगह पर लगा हो. 

AC की कूलिंग

Image Credit: Pexels

मार्केट में कई AC मिलते हैं. कुछ बिजली ज्यादा खाते है, कुछ कम.  

AC के प्रकार 

Image Credit: Pexels

दाम और क्वालिटी के अलावा AC की कूलिंग इस बात पर भी निर्भर करती है कि उसका कंप्रेसर कहां लगाया गया है.

क्वालिटी 

Image Credit: Pexels

AC का कंप्रेसर गलत जगह फिट करने से बिजली की खपत ज्यादा होती है. ये कूलिंग भी अच्छे से नहीं कर पाता है.

गलत जगह

Image Credit: Pexels

कंप्रेसर में एयर फ्लो ठीक से नहीं हो पाने से वह ब्लास्ट भी हो सकता है.

एयर फ्लो

Image Credit: Pexels

कंप्रेसर लगाते समय ऐसी जगह का चुनाव करना चाहिए जहां उसे एयर मिलने में कोई दिक्कत नहीं हो.  

सही जगह 

Image Credit: Pexels

कंप्रेसर लगाने के लिए सबसे सही जगह बालकनी या छत मानी जाती है. 

बालकनी या छत

Image Credit: Pexels

कंप्रेसर लगाने के लिए अगर छांव वाली जगह न मिल पाए तो उसके ऊपर शेड जरूर बनाएं.

छांव 

Image Credit: Pexels