5-9 पसंद नहीं तो ये काम आपके लिए है

9 July 2025 

Author: Shivangi

शुरू के कुछ महीने तो ऑफिस जाने में खूब मज़ा आता है. रिश्तेदारों के सामने नौकरी का खूब दिखावा भी होता है. मगर जैसे जैसे समय बीतता है. लोग 9-5 से ऊबने लगते हैं.

ऑफिस 

Image Credit: Pexels

कई लोगों को 9-5 वाली जॉब पसंद नहीं होती है. वे घर बैठे कुछ और काम भी कर सकते हैं.

जॉब 

Image Credit: Pexels

करिकुलम डिजाइनर काम घर बैठे भी कर सकते हैं. इस काम में किसी भी कोर्स का पाठ्यक्रम डिजाइन करना होता है.

करिकुलम डिजाइनर

Image Credit: Pexels

क्रिएटर असिस्टेंट का काम होता है, ईमेल भेजना, कैप्शन लिखना और सोशल मीडिया को हैंडल करना इत्यादि.

क्रिएटर असिस्टेंट

Image Credit: Pexels

कल्चरल कंसल्टेंट का काम काफी इंटरेस्टिंग होता है. ये अलग अलग जगह के कल्चर को समझते हैं. ये नौकरी एक सलाहकार के तौर पर होती है.

कल्चरल कंसल्टेंट

Image Credit: Pexels

कम्युनिटी मैनेजर का काम नेटवर्क बिल्ड करने का काम होता है. ये जॉब हर तरह के ब्रांड के लिए ज़रूरी होता है.

कम्युनिटी मैनेजर

Image Credit: Pexels

घर बैठे प्रूफरीडर, एडिटर, ब्लॉगर और कंटेंट राइटर का काम भी कर सकते हैं.

कंटेंट राइटर

Image Credit: Pexels

सोशल मीडिया हैंडलिंग का काम भी घर बैठे किया जा सकता है. इस काम में किसी भी कंपनी के सोशल मीडिया अकाउंट्स को मैनेज करना होता है.

सोशल मीडिया

Image Credit: Pexels