बिना पानी के बिना महीनों रहने वाले जीव 

18 May 2025

Author: Shivangi

जहां इंसान पानी के बिना पीए जिंदा नहीं रह सकते हैं, वहीं धरती पर कुछ जीव ऐसे हैं जो पानी के बिना महीनों रह लेते हैं.

पानी

Image Credit: Pexels

ऊंट पानी पिए बिना कई हफ्ते निकाल देते हैं. ऐसा माना जाता है कि ये अपने शरीर में पानी जमा करके रखते हैं.

ऊंट

Image Credit: Pexels

रेगिस्तान में पाए जाने वाले कछुए की कुछ प्रजातियां बिना पानी के महीनों निकाल सकती हैं.

 रेगिस्तानी कछुए

Image Credit: Pexels

कंगारू चूहे अमेरिका के रेगिस्तानी इलाके में पाए जाते हैं. ये अपने भोजन से ही पानी पा लेते हैं.

कंगारू चूहे

Image Credit: Pexels

'रेगिस्तानी लोमड़ी' को जीवित रहने के लिए ज्यादा पानी पीने की जरूरत नहीं होती है. 

 रेगिस्तानी लोमड़ी

Image Credit: Pexels

टोड्स मेंढक की प्रजातियां बिना खाना पानी के महीनों रह सकती हैं. ये अपनी त्वचा की मदद से ही पानी पीते हैं.

टोड्स मेंढक

Image Credit: Pexels

सैंड गैज़ेल हिरण की प्रजाति है, जो रेगिस्तान में रहते हैं. ये जीव पानी के बिना लंबे समय तक रह सकते हैं.

सैंड गैज़ेल 

Image Credit: Pexels

बिच्छू भी जीवित रहने के लिए पानी पर निर्भर नहीं होते हैं. ये कई कठिन परिस्थितियों में जीवित रह सकते हैं.

बिच्छू

Image Credit: Pexels