‘सुगु पवित्रा’. इस नाम का एक यूट्यूब चैनल है. इसे मलेशिया में रहने वाला एक शादीशुदा जोड़ा चलाता है. पति-पत्नी मिलकर खाना बनाते हैं, और वीडियो ‘सुगु पवित्रा’ पर अपलोड करते हैं. आदमी का नाम एम. सुगु है और महिला का नाम है एस. पवित्रा. दोनों ने अपने ही नाम से चैनल का नाम रखा है. अभी ये चैनल काफी ज्यादा खबरों में है. दरअसल, सुगु के ऊपर घरेलू हिंसा करने का आरोप लगा था, जिसके बाद उसने यूट्यूब चैनल से सारे के सारे वीडियो डिलीट कर दिए. पूरी खबर देखें वीडियो में.