Wi-Fi और Wi-Fi राउटर बहुत कॉमन सा शब्द है. आपने सुना होगा और कोरोना में जब आपको वर्क फ्रॉम होम करना पड़ा तब इस डिवाइस की रंग बिरंगी टिम टिमाने वाली बत्तियां आपकी लाइफ लाइन रही होंगी. अब मान लो कि नहीं सुना है तो आपको पहली फुरसत में एक बार रोडीज का वो वाला एपिसोड देखने की जरूरत है, जब नेहा धूपिया Wi-Fi के बारे में बता रही थीं. क्या कहा? नहीं देखना है… क्योंकि लल्लनटॉप किसलिए है. आपकी इसी मोहब्बत पर तो हम फिदा हैं. चलिए फिर हम बताते हैं कि Wi-Fi क्या चीज है. देखें वीडियो.