सेहत – दी लल्लनटॉप का हेल्थ शो. जहां बात होगी हमारे और आपके हेल्थ की. पहला सेग्मेंट, हालचाल. आज बात करेंगे कोविड-19 होने के बावजूद टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव क्यों आती है और ऐसे में क्या करें? दूसरा सेग्मेंट, तन की बात. अगर बुखार नहीं आ रहा है तो मतलब कोविड नहीं है? और तीसरा सेग्मेंट, खुराक. वैक्सीन लगवाने जा रहे हैं तो कैसी डाइट रखें? देखिए वीडियो.