अमेरिकी टेक जायंट गूगल ने पिछले हफ़्ते इंडियन स्मार्टफ़ोन मार्केट में गूगल पिक्सल 4a (Google Pixel 4a) लॉन्च किया. इस फ़ोन की एंट्री ने मिड-रेंज कैटेगरी में कॉम्पिटिशन को और भी ज़्यादा तगड़ा कर दिया. गूगल का नया फ़ोन, वनप्लस नॉर्ड (OnePlus Nord) और ऐपल आईफोन SE (Apple iPhone SE) से पंगा ले रहा है. इन तीनों फ़ोन की कीमत और खासियत काफ़ी कुछ एक जैसी हैं. इसलिए हम इन तीनों फ़ोन को इनके प्राइस और स्पेक्स के हिसाब से कंपेयर करेंगे. देखिए वीडियो.