केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट मैदान पर हार के साथ ही भारतीय टीम की साउथ अफ्रीका दौरा खत्म हो गया. पहले टेस्ट में 2-1 से हार और अब वनडे में 3-0 से क्लीनस्वीप. इस हार के बाद टीम इंडिया पर काफी बातें हो रही हैं. ऐसे में हमने सोचा कि क्यों ना हम अपनी ओर से इस हार के कारणों को खोजने की कोशिश करें. और इस खोज की शुरुआत हुई तो हमारा ध्यान गया टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका पहुंचने से पहले के एक विवाद पर. देखें वीडियो.