अफ़ग़ानिस्तान में अमेरिकी कैंपेन का ये 20वां साल है. अभी ताज़ा हालात क्या हैं? 30 अगस्त 2021 को आख़िरी अमेरिकी सैनिक ने अफ़ग़ानिस्तान छोड़ दिया. इस तरह अमेरिका के इतिहास का सबसे लंबा युद्ध खत्म हो गया लेकिन अमेरिकी हथियारों का बड़ा ज़खीरा अफ़ग़ानिस्तान में जमा हो गया है. इस बार तो एक सेना भर के लायक साज़ो-सामान तालिबान के क़ब्ज़े में आया है. इनमें से बड़ी संख्या में अल्ट्रा-मॉडर्न सैन्य गाड़ियां और हेलिकॉप्टर्स भी हैं. तालिबान इस साजो-सामान के साथ क्या करेगा? और, पड़ोसी देशों पर इसका क्या असर पड़ सकता है? देखें वीडियो.