‘दी लल्लनटॉप’ का नया प्रोग्राम ‘सोशल लिस्ट’.यहां हम आपको बताएंगे दिन भर सोशल मीडिया पर चले हैशटैग के व्यापार के बारे में. बात करेंगे ट्रेंड के टंटों की, वायरल बकैतियों की. आज के एपिसोड में सबसे पहले बात करेंगे –
तांडव पर बैन की मांग के बीच, क्या-क्या आरोप लगा रहे हैं सोशल मीडिया वाले
इस रेस्टोरेंट की फोटो काहे हो रही है इतनी वायरल?
इस चाय वाले की मक्खनबाज़ी से क्यों घबरा रहे हैं लोग
पिक ऑफ द डे में करेंगे बात डोरेमोन की आवाज की