मैटिनी शो में आज के सेग्मेंट का नाम है भारत टॉकीज़. ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ 26 नवंबर को सिनेमाघरों पर रिलीज़ होगी. ये हिंदी फिल्म आने से पहले हमने ‘मुलशी पैटर्न’ देख डाली. ताकि आपको बता सकें उन फैक्टर्स के बारे में जहां सलमान खान की फिल्म पिछड़ सकती हैं, और साथ ही वो चीज़ें जो वो ओरिजिनल से बेहतर कर सकती है.
# एक खूनी दूसरे को मारे तो कुल कितने खूनी बचे?
# असली पुलिसवाला शायद ऐसा ही होता हो
# ‘अंतिम’ यहां आकर पिछड़ेगी