स्पेशल सीरीज़ ‘क़िस्सागोई’ में आपको लखनऊ समेत दुनिया जहान के किस्से सुनाएंगे. ये कहानियां आप तक पहुंचाएंगे ‘क़िस्सा-क़िस्सा लखनउवा’ किताब के लेखक और मशहूर दास्तानगो हिमांशु बाजपेयी. आज की सीरीज़ में किस्सा सुनिए शमीम अहमद शमीम का. लेखक शमीम अहमद जब महंगाई पर लोकसभा में बोलने के लिए खड़े हुए तो लोगों ने कहा कि कोई किस्सा सुनाइए. शमीम साहब ने ऐसा किस्सा सुनाया कि प्रधानमंत्री के ख़ास लोग भी हंस पड़े. ख़ुद सुनिए –