मध्य प्रदेश का शाजापुर सिटी अस्पताल. यहां 80 साल के बुजुर्ग का एक वीडियो सामने आया, जिसमें उनके हाथ-पैर बेड से बंधे हुए दिख रहे हैं. आरोप है कि बिल जमा ना करने के विवाद की वजह से ऐसा हुआ है. वहीं, अस्पताल प्रशासन ने इससे इनकार करते हुए कहा कि उन्हें ऐंठन और कई समस्याएं हो रही थीं इसलिए ऐसा किया गया. फिलहाल मामले की जांच हो रही है.