इंटरनैशनल ख़बरों का डेली बुलेटिन – दुनियादारी. आज बात होगी, म्यांमार में चल रही हिंसा की. शनिवार, 27 मार्च को आर्मी ने एक बार फिर ख़ून की होली खेली. इस दिन 114 प्रदर्शनकारियों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद भी प्रोटेस्टर्स पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. क्या वजह है कि म्यांमार के लोग सबकुछ न्यौछावर करने पर तुले हैं? प्रदर्शनों और इंटरनैशनल कम्युनिटी के प्रतिबंधों को मिलिट्री हुंटा अनसुना क्यों कर रही है? पुरानी सरकार के लोग अब किस हालत में हैं? और, ‘ख़ूनी शनिवार’ के एक दिन बाद आई किस तस्वीर ने आग में घी डाल दिया है? सारी बातें विस्तार से बताते हैं.