16 जनवरी को लापता हुईं बांग्लादेशी एक्ट्रेस राइमा इस्लाम शिमू की लाश मिली है. राइमा संडे की सुबह घर से मावा में शूटिंग के लिए निकली थीं. वो शाम तक घर नहीं लौटीं. उनसे संपर्क करने की तमाम कोशिशें हुईं. मगर उनसे कॉन्टैक्ट नहीं हो पाया. इसके बाद उनकी फैमिली ने कालाबागान थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया. सोमवार की सुबह ढाका के आउटस्कर्ट करानीगंज में हज़रतपुर ब्रिज के पास उनकी लाश मिली. लोकल लोगों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर करानीगंज मॉडल पुलिस स्टेशन की टीम ने उनकी बॉडी बरामद की. राइमा की बॉडी दो टुकड़ों में एक बोरे के अंदर मिली. देखिए वीडियो.