एक बुजुर्ग कपल है. उनका एक बेटा है. बेटे को उन्होंने खूब पढ़ाया, लिखाया. लड़के को पायलट बनना था, तो लोन लेकर उसकी ट्रेनिंग कराई. विदेश भेजा. फिर धूमधाम से शादी कराई. लेकिन शादी के कुछ साल बाद माता पिता कोर्ट पहुंच गए. कहा, हमने बेटे के लिए इतना कुछ किया, लेकिन वो हमें पोता पोती तक नहीं दे रहा. अल्टीमेटम दे दिया, या तो एक साल में बच्चा दो, या 5 करोड़ रुपये दो. काहे से कि हमने इत्ता पइसा तुम्हाए लालन पालन में खर्च किया है. देखें वीडियो.