भारत समेत कई देशों में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. कई देशों में रोज आने वाले मामलों की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है. महामारी की शुरुआत के बाद से ये सबसे अधिक मामले हैं. इसे कोरोना वायरस की तीसरी लहर कहा जा रहा है. और इस लहर के लिए कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को जिम्मेदार माना जा रहा है. कई अध्ययनों में सामने आया है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट कोरोना वायरस के पहले के वेरिएंट के मुकाबले कई गुना तेजी से फैल रहा है. दूसरी तरफ, कई अध्ययनों में यह बात भी सामने आई है कि यह नया वेरिएंट लोगों को गंभीर रूप से बीमार भी नहीं कर रहा है और इसके लक्षण माइल्ड हैं. देखें वीडियो.