सोशल लिस्ट में आज बात अंजलि अरोड़ा और HC वर्मा से जुड़े एक पोस्ट की. अंजलि अरोड़ा और HC वर्मा की दो अलग-अलग तस्वीरें लगाकर एक पोस्ट बनाई गई. कहा गया अंजलि अरोड़ा मर्सिडीज़ में घूमती हैं, एच.सी. वर्मा मेट्रो से सफर करते हैं. समाज ‘वैल्यू’ को इस तरह रिवॉर्ड करती है. फ़ोटोज़ वायरल हुईं और एक बहस शुरू हो गई.