तारीख: एक शिव मंदिर जहां काशी का जल आकर शिवलिंग का अभिषेक करता है
गुडिमल्लम गांव, तिरुपति से क़रीब 20 किलोमीटर पहले चेन्नई नैश्नल हाईवे पर स्वर्णमुखी नदी के किनारे बसा है. आज यहां चारों ओर खेत हैं, लेकिन कभी ये क्षेत्र घने जंगलों से ढका था. और इसी गांव में है दुनिया का सबसे लंबे समय से लगातार पूजा जाने वाला शिवलिंग.