मैत्री पटेल है. मैत्री की सफलता की चर्चाएं आज कल हवा से बातें कर रही हैं. गुजरात में सूरत के शेरडी गांव की रहने वाली मैत्री पटेल सिर्फ 19 की उम्र में कमर्शियल पायलट बन गई हैं इसी के साथ ही मैत्री को भारत में सबसे कम उम्र की कमर्शियल पायलट बनने का तमगा भी हासिल हो गया है. मैत्री पटेल अमेरिका से पायलट बनकर लौटी हैं. आम तौर पर कमर्शियल विमान उड़ाने की ट्रेनिंग 18 महीने में पूरी होती है और बहुत से लोग 18 महीने में भी ट्रेनिंग पूरी नहीं कर पाते हैं ऐसे में उनके लिए ट्रेनिंग का पीरियड 6 महीने और बढ़ा दिया जाता है लेकिन मैत्री पटेल ने सिर्फ़ 11 महीने में कमर्शियल पायलट बनने की ट्रेनिंग पूरी कर ली है. अमेरिका से भारत वापस लौटने के बाद मैत्री पटेल अब आगे और क्या करना चाहती हैं ये उन्हीं की जुबानी सुनिए. देखिए वीडियो.